सोमवार, 7 अप्रैल 2025

गौरव पथ पर शराब का साईनबोर्ड:

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 7 अप्रैल 2025. सूरतगढ़ का गौरव पथ बीकानेर रोड पर तहसील चौराहे के पास सड़क बीच पाईप खंभा गाड़ कर शराब का साईनबोर्ड लगाया हुआ है। शराब की दुकान के शटर से करीब 10 फुट दूर सड़क पर। यहां नशामुक्ति टीमें सो रही है। या किसी कारण से मुंह बंद है? आबकारी विभाग के अधिकारी भी जिम्मेदार हैं। शहर में और कितनी जगह ऐसे हाल हैं।०0०





यह ब्लॉग खोजें