मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

पहलगाव.आतंकी 4 हमलावर.27 की मौत 20 घायल. गुस्से में देश.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सारे देश में गुस्सा है। चार आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग करदी। अचानक कोई कैसे संभल पाता। 27 की मौत और 20 घालल जो अस्पतालों में न जाने किस हालात में होंगे।

👌पति को मार डाला और पत्नी को बोले जाकर मोदी को कह देना। 

*धरती का स्वर्ग कश्मीर का हर स्थान पर्यटन स्थल जिसमें पहलगाव की खूबसूरती जहां देश विदेश के लोग आनंद लेने जाते हैं। 

पहलगाम में आपका कोई अपना फंसा है या मदद चाहिए? जानकारी के लिए डायल करें ये नंबर

* पुलिस से संपर्क करने के लिए 9596777669, 01932225870 (9419051940 व्हाट्सएप) हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। 

* सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा की है।०0०



****


यह ब्लॉग खोजें