सरकारी सम्पत्ति का बोर्ड होते अतिक्रमण. ग्राविअ और प्रशासक नहीं हटाते अतिक्रमण.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 21 अप्रैल 2025.
सरकारी सम्पत्ति का बोर्ड लगा होते करोड़ों की भूमि पर अतिक्रमण हो गया और शिकायत सूचना मील जाने के बावजूद प्रशासक लालचंद ( सरपंच) ग्राम विकास अधिकारी करणीसिंह न अतिक्रमण हटा रहे न पुलिस कार्वाई कर रहे।
ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन की यह जमीन सूरतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र से चिपती हुई होने से करोड़ों की है। नगरपालिका सूरतगढ़ की नंदीशाला के सामने इस जमीन पर 22-23 मार्च 2025 को अतिक्रमणकारियों ने पिल्लर गाड़े। इसको रुकवाने की कोशिश करने वाले भाजपा नेता श्रीभगवान सेवटा को जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी सूचना भी पुलिस को तुरंत ही दी गई। सेवटा ने ही ग्राम पंचायत को लिखित में शिकायत की लेकिन 29 दिन यानि एक माह बीत जाने के बावजूद यह अतिक्रमण प्रशासक और ग्राम विकास अधिकारी जानबूझकर नहीं हटा रहे न सामग्री को जब्त कर रहे। करोड़ों रूपये की सम्पत्ति का बोर्ड जिस पर लिखा है कि सख्त कानूनी कार्वाई की जाएगी। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण में घोर लापरवाही करने पर प्रशासक और ग्रामसेवक दोनों ही सस्पेंड हो सकते हैं।०0०
०0०