शनिवार, 15 जून 2024

सूरतगढ़ स्टेशन प्लेटफार्म नं 4 पर यात्रियों को मिलती गंदी हवा:सफाई में लापरवाही.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 15 जून 2024.

सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के द्वितीय द्वार पर प्लेटफार्म नं 4 से सटे रेल परिसर में और भवनों की छतों पर पड़े गंदगी कचरे की बीमारियां फैलाती गंदी हवा ट्रेनों के भीतर तक यात्रियों को प्रभावित करती है। रेलवे अधिकारियों सफाई निरीक्षक की लापरवाही से दस बारह महीनों से ये बुरे हालात हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल का यह सूरतगढ़ स्टेशन अमृत योजना में चयनित है जिसके निर्माण भी चल रहे हैं और सफाई व्यवस्था में घोर लापरवाही भी चल रही है।






********







यह ब्लॉग खोजें