* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 30 नवंबर 2023.
सूरतगढ़ का तहसील चौराहा खतरनाक चौराहा है।
👍 जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, सबरजिस्ट्रार कार्यालय बीकानेर रोड का चौराहा जहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं की जाती। सौ तक की स्पीड से वाहन दौड़ते हैं। पास में सरकारी चिकित्सालय सहित अनेक चिकित्सालय,सिटी पुलिस स्टेशन और उप अधीक्षक पुलिस का कार्यालय। यही बस अड्डा रोड है। शाम के बाद अंधेरे में बिना हैड लाईट के चलते हैं वाहन। एक दो जवान तो लगाए ही जा सकते हैं ताकि सिटी पुलिस स्टेशन से इस चौराहे से होते महाराणा प्रताप चौक तक वाहनों की स्पीड पर नियंत्रण हो सके।०0०
*****