* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 अक्टूबर 2023.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को गंगाजल मील और राजाराम मिले हैं।
इस समय राजनीति और सूरतगढ़ सीट की ही चर्चा होने का अनुमान है। विस्तृत विवरण संभव है कि मील सूरतगढ़ में प्रेसवार्ता में करें।
अभी कांंग्रेस पर भाजपा हावी है और सूरतगढ़ सीट से जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज मील ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा तथा सभा और रोड शौ करके दबाव बढा दिया है। पृथ्वीराज मील कुटुंब में से ही है। पृथ्वीराज मील के चुनाव लड़ने की घोषणा से राजनीतिक हलचल बढी है। पृथ्वीराज मील के कारण कांंग्रेस पर और अधिक दबाव होगा। 2008 में पृथ्वीराज मील गंगाजल मील के साथ थे और उस समय मील जीते थे लेकिन उसके बाद के दो चुनाव में जीत नहीं पाए।०0०
**