* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान की 124 टिकटों की घोषणा के बाद भाजपा सभी हालातों की जानकारी के बाद अब 76 टिकटों की घोषणा का विरोध नहीं हो पाने के लिए घोषणा में लगातार तारीखें बढाकर देरी कर रही है।
* भाजपा सीटों की रिपोर्ट तैयार है जिस पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड की स्वीकृति के बाद मोदी और शाह की स्वीकृति होगी। केंद्रीय संसदीय बोर्ड में मैडम वसुंधरा राजे की चलेगी या नहीं? राजे हर मिलने वाले टिकटार्थी को ऐसा ही कह रही है कि उनकी चली तो वे हेल्प करेंगी। एक सीट पर दो तीन टिकटार्थी मिलें और यही जवाब हो तब कुछ भी नहीं कहा जा सकता। टिकटार्थी ऐसा ही बताते हैं लेकिन टिकटार्थी की बात पर भी विश्वास नहीं हो रहा कि यही जवाब दिया होगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मैडम किसी को भी इन्कार क्यों करे? मिलने वाले अधिक हो तब यही जवाब उचित है।
* अभी घोषणा आगे बढाने के लिए जो स्थिति बताई जा रही है। उसके अनुसार अमित शाह दिल्ली से बाहर हैं और जे.पी.नड्डा भी दिल्ली से बाहर चले गये हैं।
👍 अभी 1 नवंबर को टिकटों की घोषणा की तारीख का संकेत है लेकिन यह भी आगे हो सकती है। बस टिकटार्थी को नामांकन का ही समय मिल पाए और अन्य केवल साथ दें।
** घोषित होने वाली 76 सीटों पर अधिक नये चेहरों को टिकटें दी जाने के संकेत मिल रहे हैं।
पुराने और वृद्ध नेता विरोध नहीं कर पाएं इसलिए टिकटों के वितरण में देरी की जा रही है।
28 अक्टूबर 2023.०0०
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार,
सूरतगढ़ ( राजस्थान,)
******