मंगलवार, 25 जुलाई 2023

गहलोत फेलियर मुख्यमंत्री-दष्यंत चोटाला डोटासरा ने किया हम भी करेंगे-पृथ्वी

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 25 जुलाई 2023.

 जननायक जनता  पार्टी  की 24 जुलाई को आयोजित किसान महापंचायत में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के बदत्तर हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए अशोक गहलोत को फेलियर  मुख्यमंत्री घोषित किया है।

 उन्होंने कहा कि इस सरकार को न किसानों की चिंता है और ना ही युवाओं व महिलाओं की फिक्र है पेपर लीक, खनन माफिया, महिला अत्याचार आदि में यह सरकार अव्वल है। साढ़े चार साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को गर्त मे डाल दिया है। 

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही घर से कई जनों का पुलिस भर्ती में चयन होना ईमानदारी से तैयारी करने वाले युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इसी तरह एक संत के सत्याग्रह पर गहलोत सरकार ने एक बारगी तो दिखावे के लिए खनन माफिया पर नकेल कसी, लेकिन बाद में पिछले दरवाजे से एंट्री करवाकर वापिस माफियाओं का राज कर दिया।

चौटाला ने कहा कि नेशनल क्राईम ब्यूरो की रिपोर्ट में राजस्थान में महिला अत्याचार के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। हरियाणा सरकार को किसानों की मसीहा बताते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वहां पर एक एकड़ फसल खराब होने पर 30 दिनों में 15 हजार रुपए का मुआवजा सीधे खाते में आरटीजीएस करवा दिया जाता है और 19 तरह की फल-सब्जी के कम दाम मिलने पर सरकार भरपाई करती हैं। इसके अलावा 13 तरह की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। जबकि राजस्थान में ऐसा कुछ भी नहीं है। इसी कारण किसानों को फसलों की लागत भी नहीं मिलने से उनकी हालत खराब होती जा रही है। 

*उन्होंने कहा कि हरियाणा की सत्ता में 50 फीसदी भागीदारी महिलाओं को दी जाती है और सभी तरह प्राईवेट संस्थानों में दो-तिहाई भर्ती हरियाणा के युवाओं की होती है और वृद्धावस्था पेंशन भी राजस्थान के एक हजार रुपए के मुकाबले 2750 रूपए प्रतिमाह दी जाती है। चौटाला ने कहा कि ये सभी सुविधाएं राजस्थान में लेने के लिए जेजीपी की सत्ता में भागीदारी होनी जरूरी है। इसलिए पृथ्वीराज मील को यहां से विजयी बनाकर भेजे, फिर राजस्थान में किसानों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों की हितैषी सरकार सुलभ हो सकेगी। उन्होंने गांवों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए वहां के देवालयों में खाली पड़े कमरों में पुस्तकालय खोलने का सुझाव दिया।

 * उप प्रधानमंत्री स्व.देवीलाल का ताऊ नाम लेकर अनेक बार बखान किया गया। उनको जनता का आदमी बताया गया। 



प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील ने उपस्थित जनसमूह का आभार जताते हुए कहा कि उनके छोटे से बुलावे पर हजारों की तादाद में लोगों ने पहुंच कर उनकी जिम्मेदारी व जवाबदेही और बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि वे कोई वादा नहीं करेंगे, सिर्फ बुलंद व सकारात्मक इरादे लेकर आपके बीच आए हैं और आपके सहयोग से सूरतगढ़ का राजनीतिक परिदृश्य बदलेंगे। मील ने कहा कि उन्होंने जिला प्रमुख के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगने दिया। और विश्वास दिलाता हूं कि आपकी भावनाओं को कभी ठेस नहीं लगने दूंगा। पृथ्वीराज मील ने सूरतगढ़ शहर के बुरे हालातों का भी बखान किया। 

*( लेकिन अपने भाषण में पृथ्वीराज यह भी बोल गये।

* आज डोटासरा का टाईम है। वे जो कर रहे हैंं कल हमारा राज आएगा तो हम भी वही करेंगे।

* यह विडिओ मेरे फेसबुक पर मेरे नाम के एकाउंट में चल रहा है।)

लोग पृथ्वीराज के डोटासरा वाले भाषण पर हाथों हाथ कहते देखे गये कि लो ये भी डोटासरा की तरह से करेंगे।









नेताओं के आने पर मशीनरी उपकरण से गुलाब पंखुंड़ियां उन पर वर्षा कर स्वागत किया गया। मंच पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विशाल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्हें सालासर बालाजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया। अन्य सभी को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

महापंचायत की शुरुआत में लाफ्टर चैम्पियन ख्याली सहारण, विख्यात हरियाणवी पॉप सिंगर एमडी, आरजे-13 जगजीत सिंह, जिन्नी सिंगर ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। कार्यक्रम का संयोजन हरिमोहन सारस्वत ने किया।

कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय चोपड़ा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव रामनिवास यादव, युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रतीक महरिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के मोहम्मद फारूख, हरियाणा प्रभारी अशोक वर्मा आदि शामिल हुए।

जेजेपी) की यहां पुरानी धान मंडी में आयोजित किसान महापंचायत में प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मील ने अपनी राजनीतिक ताकत का पहला प्रदर्शन किया।

 उमस और गर्मी के बावजूद इस सभा में लगभग हजारों समर्थकों ( ढाई तीन हजार के लगभग किसानों ग्रामीणों ने  उपस्थिति दी। सभा स्थल पर कुर्सियां लगी थी और ठंडी हवा के लिए अनेक कूलर लगे थे। शानदार सजे पंडाल को हर कोई देख रहा था। पहली बार इतना शानदार पंडाल। ०0०

*****





यह ब्लॉग खोजें