मंगलवार, 25 जुलाई 2023

ओमप्रकाश कालवा ने हाईकोर्ट में नयी रिट लगाई: कार्यकारी अध्यक्ष आदेश की प्रतीक्षा.

 

* करणीदानसिंह राजपूत*

 सूरतगढ़ 25 जुलाई 2023.

 नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने  कल 24 जुलाई को जिला कलेक्टर की सीवरेज जांच के मामले में एक नयी लगाई है।  24 जुलाई को उसकी सुनवाई नहीं हो पाई। ओमप्रकाश कालवा ने जिला कलेक्टर की जांच को चुनौती दी है।

* उधर 24 जुलाई को डीएलबी ने जिला कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर ओमप्रकाश कालवा को निलंबित करने के आदेश भी जारी कर दिए। अभी तक कार्यभार किसको देना है यह आदेश जारी नहीं हुए हैं जो बहुत महत्व रखते हैं। ऐसे प्रकरणों में संघर्ष करने वाले सीट को तुरंत भरवाते हैं ताकि कोई न्यायालय का आदेश जारी हो तो सीट पर कोई बैठा हुआ हो।

* कानूनी दांव पेंच में क्या होता है निर्णय पढते रहें।०0०

******






यह ब्लॉग खोजें