शनिवार, 1 जुलाई 2023

पूजा छाबड़ा की तबीयत खराब:सूरतगढ़ ट्रोमा सेंटर में भर्ती:अन्न त्यागे 45 वां दिन.

 






* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 1 जुलाई 2023.

पूजा भारती छाबड़ा के अन्न छोड़े हुए 45 में दिन रायांवाली गांव में शाम को 7:30 बजे तबीयत बिगड़ गई। सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां जांचे चल रही है।

 पूजा छाबड़ा ने 16 मई को सूरतगढ़ जिला बनाने की मांग को लेकर आम सभा में  अन्न छोड़ने की घोषणा की थी। एक 1 जून से वह निरंतर गांवों में सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान को लेकर रथ सहित भ्रमण कर रही है।

 गांवों में सहयोग मांगा जा रहा था।

आज 1 जुलाई को शाम को सोमासर गांव के अंदर सभा को संबोधित किया।उसके बाद में रायांवाली गांव में सभा को संबोधित कर रही थी तब  उनको तबीयत खराब हुई। बेचैनी और उल्टियां होने लगी। अन्न छोड़े हुए 45 दिन हो गए शरीर के अंदर संभव है पानी की कमी हो। डा.सोनी ईलाज कर रहे हैं ऋ


 मौके के ऊपर सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान में पूजा छाबड़ा से जुड़े हुए लोग मौजूद हैं। एडवोकेट नोटरी एन डी.सेतिया,समाजसेवी रमेश आसवानी, बाबू सिंह खींची,एडवोकेट विवेक सेतिया, रेंवतराम सोनगरा आदि मौजूद है।थानाधिकारी कृष्ण कुमार मौजूद।

मनरेगा लोकपाल अनिल धानुका, आकाशदीप बंसल,रामप्रवेश डाबला,श्रीमती रेशमा सोलंकी भी चिकित्सालय में हैं। गुरूशरण छाबड़ा के आंदोलनों के साथी करणीदानसिंह राजपूत ने पूजा छाबड़ा से मिल कर सफलता के लिए आशीर्वाद दिया।

* जयपुर एस एम एस के लिए रैफर किये जाने की रिपोर्ट तैयार हुई है। रात्रि 11-35 पर  जयपुर रवाना किया। बाबूसिंह खीची बृजलाल कड़वासरा मानकसर साथ गये हैं। छाबडा का स्टाफ साथ है।


०0०


o0o

यह ब्लॉग खोजें