भगवानसर:पूजा भारती छाबड़ा के सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान रथ.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 4 जून 2023.
पूजा भारती छाबड़ा के सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान रथ का भगवानसर पहुंचने पर सैंकड़ों नर नारियों ने स्वागत किया। पूजा छाबड़ा अपने रथ और समर्थकों के साथ तीन जून को भगवानसर में पहुंची थी।
र समरशराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ जिला बनने पर होने वाले लाभ बताए और इस अभियान में समर्थन मांगा।
पूजा ने सूरतगढ जिला बनाए जाने की मांग को लेकर एक जून से गांवों में जन जागरण अभियान चलाने की घोषणा की थी। सूरतगढ़ जिला बनाने तक अन्न भी खाना छोड़ दिया।
पूजा छाबड़ा को सुनने के बाद उपस्थित सैंकड़ों लोगों ने समर्थन की घोषणा की। लोगों ने कहा जब जरूरत पड़े हम हाजिर होंगे।रथयात्रा में नरेंद्र पाल सिंह, गुरदीप सिंह, सरवन नायक, विनोद टाक ,सुरेंद्र सिंह कटारिया, मुखराम, रमेश कुमार, बृजलाल कड़वासरा, रेशमा सोलंकी, रोशनी नायक, सीमा, विमला, रुकमणी, विनीता, सरोज आदि शामिल रहे।
०0०