शनिवार, 3 जून 2023

सूरतगढ: बालासोर रेल हादसे के मृतकों को रेल विकास समिति की श्रद्धांजलि



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 3 जून 2023.

बालासोर ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।

 रेल विकास संघर्ष समिति ने यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर शाम को छह बजे आयोजित किया। रेल समिति के सदस्य,रेल प्रशासन के अधिकारी, भाविप और मानव सेवा समिति के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। समाजसेवी रमेशचंद्र माथुर ने दुखद हादसे का शोक रूप में ब्यौरा दिया।



 इस मौके पर जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष ललित किशोर शर्मा, रेलवे के स्टेशन अधीक्षक राज सिंह शेखावत, ए ई एन आई डी मीणा एवं आई डब्ल्यू जसराज, नोटेरी वकील साहबराम स्वामी, वकीलों कमलदत्त शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार करणीदान सिंह राजपूत, समाजसेवी मोहन पूनिया, रमेशचंद्र माथुर, अशोक मखीजा भंवर बारिया, भवानी शंकर भोजक, रतन पारीक, महावीर तिवारी, हेमंत चांडक, सन्नी फुलका,अंकुर लड़ोईया,उमेश मुद्गल,हनुमान सिंह सिसोदिया, निशांत सिंह सहित अन्य नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।०0०

******




यह ब्लॉग खोजें