सोमवार, 16 जनवरी 2023

जनआक्रोश रैली: चाय हथाई वाले नरेन्द्र घिंटाला के बैनर व चाय चर्चित हुए.





 


 * करणी दान सिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 जनवरी 2023.

 राजस्थान की कांग्रेस  सरकार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित जन आक्रोश रैली में राजस्थानी भाषा में लिखा हुआ बैनर और चाय विशेष रूप से चर्चा में रहे। 

 लोग वहां सर्दी के मौसम में चाय का सेवन कर रहे थे।

भाजपा नेता नरेंद्र घटाला की ओर से आमंत्रित लोगों के लिए चाय का प्रबंध था जहां राजस्थानी में  बैनर लगाया हुआ था। राजस्थानी भाषा में लिखा यह बैनर बहुत लोकप्रिय हुआ। इस बैनर में चाय पीने के लिए आग्रह था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी का चित्र और वहीं आग्रह में नरेंद्र घिंटाला का चित्र छपा हुआ था। राजस्थानी भाषा में लिखे होने के कारण यह पोस्टर अत्यधिक लोकप्रिय रहा। नरेन्द्र घिंटाला अपने साथियों के साथ यहां चाय पीने का आग्रह कर रहे थे। राजस्थानी में आओ सा चाय पीओ सा. पधारो सा. लिखा था जिसकी सराहना हो रही थी।


राजस्थानी के प्रसिद्ध साहित्यकार केंद्रीय साहित्य अकादमी से सम्मानित मनोजकुमार स्वामी इस बैनर को देखने पहुंचे। स्वामी ने अपने पत्रकार साथियों के साथ वहां चाय का सेवन किया और नरेन्द्र घिंटाला को शुभकामनाएं दी।०0०







यह ब्लॉग खोजें