सोमवार, 16 जनवरी 2023

सूरतगढ़:शिक्षा के तीर्थ राठी स्कूल के द्वार पर गंदगी: दोषी कौन?

 


* करणी दान सिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 जनवरी 2023.

इलाके में सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एक तीर्थ के रूप में विख्यात है।

 छोटे बड़े सभी यहां की शिक्षा की और श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम की  चर्चा करते हैं तथा शिक्षकों का सम्मान करते हैं।

**यहां पढ़ने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों को और इस सड़क से गुजरने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन शिक्षा के पवित्र तीर्थ के आगे गंदगी पड़ी हुई नजर आती है। 

मुख्य नाला सदा गंदगी से भरा हुआ नजर आता है। जिस नाले की सफाई दिन में दो बार होनी चाहिए।उसकी सफाई हफ्तों तक नहीं की जाती। जब सफाई की जाती है तो गंदगी स्कूल के मुख्य द्वार के आगे ही डाल दी जाती है।

 होना तो यह चाहिए कि प्रतिदिन दोनों वक्त सफाई हो और तत्काल गंदगी रेहडी में डालकर दूर निर्धारित स्थल पर डाली जाए।

👍 यह जिम्मेवारी नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों की है जो यहां नियुक्त हैं और जांच करने की निरीक्षण करने की जिम्मेवारी यहां के जमादार की है और सफाई निरीक्षक की है।


👍 लेकिन हालात देखते हुए लगता है कि यहां पर न जमादार आता है ना सफाई निरीक्षक ही कभी आता है। आज के फोटो यहां लगाए गए हैं।०0०





यह ब्लॉग खोजें