श्रीगंगानगर, 31 जनवरी 2020.
सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग की उपनिदेशक श्रीमती रूचि गोयल ने बताया कि गांव 2एमएलडी-ए में, गांव 4केपीडी, नगरपालिका केसरीसिंहपुर, ग्राम पंचायत रायांवाली में, पंचायत समिति अनूपगढ, सिंडीकेट बैंक शिव चैक श्रीगंगानगर, बैंक आॅफ इंडिया ब्लाॅक एरिया श्रीगंगानगर, आरएमजीबी नरसिंहपुरा 49एलएलडब्ल्यू में, एसबीआई बैंक 8 एलएलजी में, पीडब्ल्यूडी आॅफिस तहसील रोड़ सूरतगढ, 41 सी ब्लाॅक स्वामी दयानन्द मार्ग श्रीगंगानगर, रेलवे स्टेशन के पास डाकघर, डाकघर मुखर्जी नगर श्रीगंगानगर, जैतसर डाकघर ग्राम पंचायत जैतसर 1 जीबी-ए में, डाकघर करनपुर में, मिर्जेवाला डाकघर 11 क्यू में, डाकघर सूरतगढ, 8 पीएसडी बी रावला मंडी में, केसरीसिंहपुर डाकघर गुरूद्वारे के पास, मुख्य डाकघर श्रीगंगानगर, चीफ ब्लाॅक एजुकेशन आॅफिस आईसीआईसी बैंक के सामने 27 ए चैक अनूपगढ, एसबीआई बैंक न्यू धानमंडी घडसाना, पंजाब एण्ड सिंध बैंक 22 पब्लिक पार्क गंगानगर, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक केरी 5 डी बडी दुल्लापुर केरी, एसबीआई बैंक पब्लिक पार्क श्रीगंगागनर, पुराना धान मंडी डाकघर श्रीविजयनगर, एसबीआई बैंक श्रीकरणपुर, सादुलशहर डाकघर, एसबीआई बैंक सूरतगढ, डाकघर पदमपुर, 1 डी श्रीगंगानगर, 41 सी ब्लाॅक श्रीगंगानगर, नगरपालिका के पास अनूपगढ, 1जीबी-ए जैतसर, 6 जीएमडी घडसाना, 7टीके डब्ल्यू ताखरावाली, 60 एलएनपी, पंचायत भवन रायसिंहनगर, ब्लाॅक एरिया श्रीगंगानगर, ग्राम पंचायत रोहिडावाली, विजया बैंक 25 बी ब्लाॅक श्रीगंगानगर, एसबीआई बैंक मुख्य शाखा रायसिंहनगर, पंचायत समिति सूरतगढ, ग्राम पंचायत रंगमहल, नगरपालिका वार्ड नम्बर 21 सूरतगढ में, महिला बाल विकास विभाग नजदीक एलआईसी आॅफिस सूरतगढ, ग्राम पंचायत ख्यालीवाला, ओबीसी बैंक नई मंडी घडसाना, ग्र्राम पंचायत 9बीबी रत्तेवाला, पंचायत समिति परिसर अनूपगढ, नगरपालिका श्री विजयनगर, पंजाब नेशनल बैंक गंगूवाला, एसबीआई बैंक सादुलशहर, केनरा बैंक शिव चैक श्रीगंगानगर, 45 सी ब्लाॅक गंगानगर, गगनपथ जवाहर नगर गंगानगर, डाकघर गजसिंहपुर 1 एफएफबी, गुरूद्वारा के पास केसरीसिंहपुर, डाकघर सादुलशहर, पंजाब एण्ड सिंध बैंक 22 पब्लिक पार्क श्रीगंगानगर, ओबीसी बैंक 4 जी, ग्राम पंचायत 11 पी, एक्सिस बैंक मीरा चैंक के पास श्रीगंगानगर में आधार मशीन संचालित है। इसी प्रकार डाक घर एसडीएम कार्यालय के पास घडसाना, पंजाब नेशनल बैंक गौशाला रोड श्रीगंगानगर, 5 एम 5 जवाहरनगर श्रीगंगानगर तथा नगरपालिका अनूपगढ में आधार मशीन संचालित है। आधार केन्द्रों पर कोई भी नागरिक अपना आधार कार्ड बनवा सकता है, जो निशुल्क है तथा आधार कार्ड का अपडेशन करवाने का शुल्क 50 रूपये निर्धारित है।
****