मंगलवार, 28 नवंबर 2017

गगनदीप सिंह विडिंग द्वारा लगवाए सचिन पायलट स्वागत बैनर किसने फड़वाए?

- करणीदानसिंह राजपूत -

सूरतगढ़ 28 नवंबर 2017. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के सूरतगढ़ पधारने पर स्वागत के गगनदीप सिंह विडिंग द्वारा लगाए गये बैनर पड़वा दिए जाने की ओछी हरकत हुई जिसकी विडिंग समर्थकों द्वारा आलोचना की जा रही है। 

स्वागत बैनर में सचिन का फोटो तो कायम रखा गया लेकिन जिस ओर गगनदीप का फोटो लगा था उधर का हिस्सा फाड़ डाला गया। 

गगनदीप सिंह विडिंग सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की युवक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। विडिंग की सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी भी है, ऐसी स्थिति में समझा जा रहा है कि उनके द्वारा लगाए गए बैनरों को कांग्रेस के ही किसी ग्रुप ने फाड़ा है या फड़वाया है,जो किसी भी तरह से विडिंग से जलता है। आशंका है कि बैनर इसलिए फाड़े गये ताकि विडिंग की चर्चा न हो सके उसका प्रचार नहीं हो पाए।

इससे यह तो मालूम पड़ता ही है कि कांग्रेस में गुटबाजी किस घृणित स्तर तक गिरी हुई है।

सचिन पायलट ने भी अपने भाषण में सभी को एक होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया ताकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आ सके।





*******************************************************************

यह ब्लॉग खोजें