* करणीदानसिंह राजपूत *
8 सितंबर 2023.
भाजपा परिवर्तन यात्रा के स्वागत समारोह मंच पर नरेन्द्र घिंटाला ने किसानों की समस्याओं और संघर्षों पर भाषण में जेल में बंद आंदोलनकारी राकेश बिश्नोई को विशेष रूप से याद किया।
घिंटाला ने कहा किसानों की समस्या पर आंदोलन के कारण हमारे साथी भाई राकेश बिश्नोई और अन्य जेल में बंद हैं। मनोज जांगु की जमानत हो गयी जो आया है।
माणकसर अमरपुरा के बीच में स्वागत समारोह नरेन्द्र घिंटाला और अशोकनागपाल की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित था। लोगों का उत्साह और भीड़ अच्छी थी।०0०
******