* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 अगस्त 2023.
भाजपा और कांग्रेस पार्टी में अभी प्रत्याशियों की योग्यता,आयु पर कुछ भी तय नहीं हुआ है। किस सीट पर कौनसे वर्ग के टिकटार्थी को प्रत्याशी बनाया जाएगा यह भी तय नहीं है।
ऐसे में किसी सीट या जिलों की सीटों को बांट देना कि कहां से कौनसे वर्ग का प्रत्याशी होगा का लिखने का मतलब साफ होता है कि यह निरी अफवाह उड़ाई जा रही है।
* अफवाह उड़ाने के पीछे दो कारण होते हैं कि लिखने वाले किसी को लाभ या किसी को हानि पहुंचाने का खेल कर रहे हैं। अनेक बार ऐसी उड़ान से लाभ के बजाय हानि अधिक हो जाती है।
** सूरतगढ़ सीट से अभी कुछ भी तय नहीं है और किसी भी सीट से तय नहीं है।
*** सूरतगढ़ सीट पर टिकटों के बंटवारे पर भाजपा और कांग्रेस पार्टियों में हर चुनाव में बवाल मचता रहा है। इस बार भी बवाल होने की हवा बहने लगी है। दोनों पार्टियों में टिकट बंटवारे पर बड़े धमाके होंगे और धमाकेदार ही चुनाव परिणाम होंगे। पार्टियों में से निकलना घुसना भी होगा।
* टिकटार्थियों पर नजरें रखें अगर उनका हर समय पीछा कर सकते हैं।
* सूरतगढ़ में भाजपा में सबसे अधिक टिकटार्थी हैं। ०0०
******