जल के साथ गंदगी पिलाने वाले अधिकारियों को निलंबित करो.बाद में लाईन ठीक करो
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 11 अगस्त 2023.
प्रशासन के बड़े अधिकारियों अतिरिक्त जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने,उपखंड अधिकारी कार्यालय के कोने पर और उप पंजियक कार्यालय के आगे पेयजल पाईप लाईनें टूटी पड़ी है और कई दिनों से सड़कों के पास बहता पानी लोगों को दिखाई पड़ रहा है। बड़े लीकेज यानि लीकेज के बाप हैं। यहां से पाईप लाईनों में गंदगी घुसती है। शहर को यह गंदा पानी पिलाया जा रहा है।
* लीकेज मालुम करना और अविलंब मरम्मत करवाना अधिकारियों कर्मचारियों की प्रथम ड्युटी है लेकिन वे ठीक नहीं करवाते।
** जल के साथ गंदगी पिलाने वाले अधिकारियों कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता को पहले निलंबित किया जाना चाहिए और बाद में पाईप लाईनों की मरम्मत करवाई जानी चाहिए।
*** साफ पानी अधिकारियों की लापरवाही से बहता रहे और लोगों को गंदगी मिला पानी पीना पड़े तो ऐसी लापरवाही पर दंडात्मक कार्यवाही होनी आवश्यक है।
👍 यह तो शहर का एक छोटा सा ही हिस्सा है जहां यह दुर्दशा है, पूरे शहर में लापरवाही से क्या हाल है?
****