* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 25 मई 2023.
शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री डूंगरराम गेदर 26 मई 2023 को जन सेवक केन्द्र सूरतगढ से प्रातः 10.15 बजे रवाना होकर 10.30 बजे सूरतगढ के वार्ड नम्बर 32 व 33 में महंगाई राहत शिविर देखेंगे।
इसके बाद 11.30 बजे फरीदसर तथा 12.30 बजे 7 जीबी में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करेंगे।०0०
*****