मंगलवार, 3 मई 2022

सूरतगढ़ नगरपालिका पट्टे वितरण व अन्य कार्य अभियान शिविर की तारीखें:5 मई से शुरू

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 3 मई 2022.

प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण के तहत प्रमुख माने जाने वाले पट्टा वितरण कार्य  को 5 मई से शुरू किया जाएगा। बिश्नोई मंदिर धर्मशाला में सबसे पहले शिविर लगेगा। पट्टों के वितरण का लोग इंतजार कर रहे थे। अब शिविरों की तारीखें घोषित हो गई हैं।


*  औमप्रकाश कालवा, अध्यक्ष, नगरपालिका सूरतगढ़ ने बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा अनुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत अधिकाधिक आमजन को लाभान्वित करने के लिये अभियान की अवधि मार्च 2023 तक बढ़ाई गई है।


* श्री विजय प्रताप सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका सूरतगढ़ ने बताया गया कि श्रीमान् निदेशक एवं संयुक्त सचिव महोदय, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान जयपुर के पत्रांक पी.एस.के.एस./अभियान-21/डीएलबी/2021/4296-4509 दिनांक 25.04.2022 की अनुपालना में माह मई व जून 2022 तक नगरपालिका सूरतगढ़ में ‘‘प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 द्वितीय चरण’’ के अन्तर्गत वार्डवार प्रातः 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक शिविर लगाये जाएंगे।

 * माह मई, 2022 में आयोजन होने वाले शिविर का कार्यक्रम निम्नानुसार है तथा शेष वार्डाें के शिविरों का कार्यक्रम अलग से घोषित किया जावेगा।


क्र॰ सं॰ दिनांक एवं वार समय वार्ड सं॰ षिविर स्थल का विवरण इस प्रकार है।


1* 05 और 6 मई  को वार्ड 27, 28, 29, 40 बिश्नोई मंदिर, सूरतगढ़।


2 * 10.05.2022 (मंगलवार)

11.05.2022 (बुधवार)


12.05.2022 (गुरूवार) वार्ड 30, 31, 38, 39, 41 रामलीला मैदान, नगरपालिका के सामने, सूरतगढ़।


3* 16.05.2022 (सोमवार)


17.05.2022 (मंगलवार) वार्ड 42, 43, 44 पुराना अरोड़वंश भवन, सूरतगढ़।


4*  24.05.2022 (मंगलवार)

25.05.2022 (बुधवार)


26.05.2022 (गुरूवार) वार्ड 18, 19, 20, 32 सामुदायिक भवन, वार्ड नम्बर 20, सूरतगढ़।


5* 31.05.2022 (मंगलवार) 10 ।उण् ज्व 

5 च्उण् 24, 25, 26 पीएचईडी ओवर हैड टैंक कैम्पस, वार्ड नम्बर 25, सूरतगढ़।


उक्त केम्पों के दौरान निम्नलिखित कार्याें के लिए आवेदन प्राप्त किये जावेंगेः -

पूर्व के अभियान में अनुमोदित योजनाओं के पट्टे जारी किए जाएंगे। 

कृषि भूमि पर गैर अनुमोदित आवासीय योजना को अनुमोदित कर पट्टे जारी किए जाएंगे। 

सिवाय चक भूमि पर एवं स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत अनाधिकृत पुराने कब्जों का नियमन। 

धारा 69-क के तहत गैर-कृषि भूमि के नगरपालिका के अलावा जारी पट्टे के स्थान पर पूर्ण स्वामित्व के नवीन पट्टे जारी किए जाएंगे। 

कच्ची बस्ती नियमन नीति के अन्तर्गत कच्ची बस्ती में पट्टे जारी किए जाएंगे। 

भूखण्डों के उपविभाजन एवं पुनर्गठन की प्रक्रिया में सरलीकरण।

भवन निर्माण स्वीकृति की प्रक्रिया में सरलीकरण।

नामान्तरण एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रिया में सरलीकरण।

खांचा भूमि आवंटन एवं नीलाम किए गए भूखण्डों के बढ़े हुए क्षेत्रफल का नियमन।

अंपजीकृत पट्टे/आवंटन पत्र/विक्रय विलेख का पुनर्वेध।

प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य। 

इंदिरा क्रेडिट कार्ड योजना, डे-एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि एवं अन्य योजना संबंधित कार्य। ०0०

********









यह ब्लॉग खोजें