* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 3 मई 2022.
ऐटा-सिंगरासर और सुई ब्रांच की सांझे संघर्ष की शुरू होने की आवाजें आने लगी हैं।
इसके लिए 4 मई को सूरतगढ़ और पल्लू में प्रेस वार्ता होगी !
टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति संयोजक राकेश बिश्नोई ने बताया कि सिंचाई पानी की मांग पिछले कई दसको से चली आ रही है। बीजेपी सरकार के समय वर्ष 2016 में जब समझौते में ऐटा सिंगरासर को राजस्थान में सबसे पहले प्राथमिकता से सिंचाई पानी देंने का समझौता हुआ था।
* उस समय विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी की आंदोलन में समर्थन देने आई कमेटी व मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने सरदारशहर चुनावी जलसे में ऐटा सिंगरासर सहित सैकड़ो गांवों में सिंचाई पानी देने का वायदा किया था, पर सरकार बनने के बाद कैबिनेट का फैसले को दरकिनार करके गहलोत सरकार अन्य पानी देने की योजना की स्वीकृति जारी की है !
संघर्ष समिति 15 मई को पल्लू में 100 गांवों की महापंचायत करके मजबूत आंदोलन लड़ेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी।
संयोजक राकेश बिश्नोई ने बताया कि 5 मई से 100 गांवों में प्रचार अभियान शुरू किया जाएगा और गांवों में पूर्व की भांति आंदोलन में लाने ले जाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है।०0०
*****