मंगलवार, 11 दिसंबर 2018

सूरतगढ़ जीत गया कासनिया,राह में कांटे खूब बिछाए



* करणी दान सिंह राजपूत*

 सूरतगढ़ 11 दिसंबर 2018.

 भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामप्रताप कासनिया की जीत बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाएगी। राह में कांटे बिछाने में कोई कमी नहीं रखी गई।दिन रात दुष्प्रचार किया गया। आधारहीन बातें प्रचारित की गई, लेकिन कासनिया अपने महत्वपूर्ण संकल्प को लेकर कांटों  भरी राह के बीच से दुष्प्रचार को पछाड़ता जीत की ओर बढ़ता गया। परिणाम सबके सामने है।बहुत अच्छे वोटों से कासनिया की जीत हुई है।


 रामप्रताप कसनिया ने जीत के बाद जनता का आभार प्रकट करते हुए अपना पहला बयान यही दिया कि यह जीत जनता की है। जनता ने दिल से साथ देकर उन्हें विधायक की सीट सौंपी है। वे इस पद को पूर्ण मर्यादा के साथ निभाएंगे।रामप्रताप कसनिया पूर्व में राज्य मंत्री पद तक का दायित्व निभा चुके हैं।

सूरतगढ़ में 2008 में पराजय के बाद अब 10 साल बीतने के बाद  2018 में मिली जीत जबरदस्त जीत है।

 

कासनिया श्री गंगानगर से सूरतगढ़ शाम को चुनाव कार्यालय में पहुंचे जहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। जयकारों से आकाश गुंजा दिया गया।मालाएं एक के बाद एक पहनाई जाती रही और काफी समय तक आतिशबाजी हुई व पटाखे छुड़ाए गए।

जनता कासनिया को अलग नहीं करना चाह रही थी और न खुद ही हटना चाह रही थी।






 ÁÁÁÁÁÁÁ





यह ब्लॉग खोजें