बुधवार, 12 दिसंबर 2018

अशोक नागपाल की जिम्मेदारी में सूरतगढ़ रायसिंहनगर अनूपगढ़ भाजपा विजयी:


* करणीदान सिंह राजपूत * 


भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने के अभियान में  पूर्व विधायक अशोक नागपाल को 3 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सौंपी थी।

अमित शाह और पूर्व विधायक अशोक नागपाल की 30 नवंबर 2018 शाम को विडिओ वार्ता हुई। इस वार्ता में नागपाल को 3 विधानसभा सूरत गढ रायसिंहनगर व अनूपगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसे नागपाल ने स्वीकार किया है। नागपाल ने बिना किसी पद के पार्टी की सेवा करने का कहा लेकिन तीन विधानसभा सीटों पर जीत से नागपाल का कद पार्टी में बढा है।

अशोक नागपाल और अमितशाह की बातचीत में भारतीय जनता पार्टी की विशेष टीम ने भूमिका निभाई।

इस टीम में सूरतगढ़ के प्रभारी रवि कुक्कड़ जलालाबाद (पंजाब )भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी मोदी,भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता मुरलीधर पारीक और संघ से जुड़े विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष नवनीत मुंजाल की भूमिका अहम रही। 

इस विशेष टीम ने इन 3 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी के साथ भारतीय जनता पार्टी को मत देने के लिए अभियान शुरू किया था।अशोक नागपाल 2003 से 2008 तक सूरतगढ़ से भाजपा विधायक रहे तब क्षेत्र में सूरत गढ से घड़साना तक का विशाल इलाका शामिल था। 

******************************************



यह ब्लॉग खोजें