शनिवार, 10 जनवरी 2026

मनरेगा बचाओ: सूरतगढ़ कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई.

 




मनरेगा देश के दबे कुचले वर्ग की सबसे बड़ी उम्मीद:-विधायक गेदर


* करणी प्रेस इंडिया *

सूरतगढ 10 जनवरी 2026.

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किये गए परिवर्तनों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सूरतगढ विधायक डूंगरराम गेदर की अध्यक्षता में विधायक जनसेवा केंद्र में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । 


 विधायक गेदर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार ने देश को झूठ और फरेब की राजनीति में फसाकर आम जनता का गला घोंटने का काम किया है,मोदी सरकार ने केवल कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलने व उन्हें बंद करने का ही काम किया है विकास के नाम पर देश के हालात यह है कि 80   करोड़ से ज्यादा देशवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है,मनरेगा देश के दबे कुचले,पीड़ित शोषित 90% ग्रामीण आबादी की एकमात्र उम्मीद थी यह विश्व की सबसे बड़ी रोजगार योजना थी जिससे देश के ग्रामीणों की 90% आबादी का चूल्हा जलता था लेकिन तानाशाह सरकार ने इस योजना केवल नाम ही नही बदला है बल्कि इसे खत्म करने की पूरी साजिश तैयार कर ली है ,देश के लोगो को समझना होगा कि मोदी सरकार देश को भुखमरी की और लेकर जा रही है,मनरेगा देश का आधार थी लेकिन मोदी सरकार ने यह योजना बंद करने की साजिश करके गरीब के पेट पर लात मारी है,बीजेपी देश मे केवल धार्मिक उन्माद फैला रही है,कांग्रेस पार्टी मजबूती से इसका विरोध करेगी व आम जनता को जागरूक करेगी। 

बैठक को सूरतगढ ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया,राजियासर ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी स्वामी,प्रदेश कांग्रेस के सचिव गगन वड़िंग, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजाराम गोदारा,वेदप्रकाश कड़वासरा,नगर अध्यक्ष जेपी गहलोत यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता योगेश मेघवाल ने सम्बोधित किया।

ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा मनरेगा बचाओ को लेकर दिए कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यकर्ताओ से सांझा की । बैठक में राजाराम बेनीवाल,बालूराम जालप, मांगीलाल बिश्नोई,मुस्तफा कुरैशी, सिकन्दर खान,अमर विश्नोई,अमर राठौड़,श्योपत भोभरिया,हंसराज भाट, शंकरलाल जलंधरा,ओमप्रकाश गेदर, हेमन्त चांडक,जेपी गिला,जगदीश बिश्नोई,झण्डासिंह,इंद्राज कालवा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेट सहदेव जोशी ने किया।०0०







यह ब्लॉग खोजें