सोमवार, 11 अप्रैल 2011

छात्रों का दल सूरतगढ़ भ्रमण पर

जयपुर के एमसीए छात्रों का दल सूरतगढ़ भ्रमण पर
 करणीदानसिंह राजपूत

प्रथम पंक्ति में बांये से सोमेश सोनी, विजय धूरिया, अतुल सोनी, भावेश भूतड़ा, दीपक छाबड़ा, अंकुश सिहाग, विपुल भार्गव, अमित हरजानी, विकास त्रिवेदी,पीछे की पंक्ति में आशीष दाधीच,रविप्रतापसिंह,अंकित औझा और गिरीश शर्मा हैं।
सूरतगढ़,11 अप्रेल। इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इन्फोर्मेटिक्स एंड मेनेजमेंन्ट जयपुर के एमसीए द्वितीय वर्ष के छात्रों का एक दल रविवार को भ्रमण के लिए सूरतगढ़ पहुंचा। इस दल में राजस्थान के विभिन्न स्थानों के तेरह छात्र हैं। इस दल में  सोमेश सोनी, विजय धूरिया, अतुल सोनी, भावेश भूतड़ा, दीपक छाबड़ा, अंकुश सिहाग, विपुल भार्गव, अमित हरजानी, विकास त्रिवेदी, आशीष दाधीच,रविप्रतापसिंह,अंकित औझा और गिरीश शर्मा हैं।
    इस भ्रमण का सामान्य उद्देश्य है, नहरी क्षेत्र में बिश्रोई समाज की विवाह पद्धति को देखना समझना और इलाके के पर्यावरण को जानना।
----------------------------------------------------------------------------

यह ब्लॉग खोजें