RAS वतन मिश्रा एवं RPS देवेन्द्रप्रतापसिंह के संघर्ष अनुभव उन्हीं की जबानी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 नवंबर 2025.
राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित RPS चयनित देवेंद्र प्रताप सिंह और RAS वतन मिश्रा ने
हर्ष कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों को अपने अनुभवों को सुनाया।
दोनों ने अपनी संघर्षपूर्ण यात्राएँ, सफलता के सूत्र और प्रेरक विचार साझा कर विद्यार्थियों में नई उमंग, आत्मविश्वास और ऊँचे लक्ष्य साधने की शक्ति जगाई। इस अवसर पर कार्यक्रम में शिक्षाविद् मांगी लाल शर्मा, मोहम्मद अली कादरी, सुमित अग्रवाल, राकेश धानूका,राजेंद्र बाबू मिश्रा भी.उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ ए पी सिंह ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा—
“ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि विद्यार्थियों को निरंतर सही दिशा और मार्गदर्शन मिलता रहे।”
कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल धानूका द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवसर बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला सिद्ध होगा। विद्यार्थियों जिया सिरोवा तथा मूमल ओझा ने मंच संचालन किया।०0०