* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ में भग्गुवाला कुआ स्थल को नाम दिया गया ' भारत माता चौक' जो हर दिन कचरे और गंदगी से भरा रहता है। आज 14 सितंबर 2025 को शाम के सवा पांच बजे भारत माता की प्रतिमा का अनावरण होगा और इस समारोह वाले दिन भी सुबह भी कचरे गंदगी से भरा था चौक। यहां फोटो लगाये हैं जो सुबह 9-27 बजे लिए गये। नेताओं के होर्डिंग्स भी लगे हुए हैं जो आज शाम को लोकार्पण समारोह में उपस्थित होंगे। यहां कुछ फुट की दूरी पर खड़ी भारत माता की प्रतिमा आज तो नहीं देख पाएगी कचरा गंदगी क्योंकि आज कपड़े से ढकी है मगर बाद में हर रोज आंखों के सामने होगा कचरा गंदगी। नगरपालिका ने यहां खुला कचरा स्थल बना रखा है। नगरपालिका प्रशासन आज के बाद भी यहां कचरा गंदगी डलवाएगा,क्योंकि नेता नेतियों में इतनी कायरता भरी है कि वे नगरपालिका प्रशासन को लिखित में देकर जवाब मांगने की हिम्मत नहीं कर सकते। या फिर एक कारण यह भी हो कि नेता नेतियां सूरदास हो और उनको यह दुर्दशा दिखाई ही नहीं देती हो।
* रेलवे स्टेशन के आगे सुभाष चन्द्र बोस की और भगतसिंह चौक पर शहीद भगतसिंह की
प्रतिमा स्थापित है। नगरपालिका प्रशासन महत्वपूर्ण अवसरों की रात सुभाष चंद्र बोस और शहीद भगतसिंह की प्रतिमाओं पर रोशनी से सजावट करवाता है मगर हर रोज प्रतिमा के नजदीक कचरा भी एकत्रित करवाता है। हजारों लोग रोजाना देखते हैं। बस नेता नेतियां और नगरपालिका प्रशासन के अधिकारी अपने अंधपन के कारण नहीं देखपाते। ये चौराहे प्रतिमाओं के स्थल राजनीतिक लाभ उठाने के प्रदर्शन स्थल जरूर बनाए जाते रहे हैं ताकि बहाने से जनता के बीच में मौजूद होने का नाटक कर सकें। राजनीति में भविष्यवाणी तो करना मुश्किल होता है लेकिन अनुभव दरशाते हैं कि ऐसे नाटक कभी शिखर नहीं चढाते। नाटकों से मरे हुए जिंदा नहीं हो सकते और नये पैदा नहीं हो सकते और पब्लिक को जीता नहीं जा सकता।
।o0o
14 सितंबर 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत आजीवन) सूरतगढ़
94143 81356.
**

