सूरतगढ़:सफाई कर्मचारियों की परेशानियां.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 12 सितंबर 2025.
नगर पालिका सूरतगढ़ में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं में वेतन समय पर नहीं मिलने,सेवानिवृत्ति पर पेंशन शुरू नहीं होने, ड्यूटी में भेदभाव को लेकर प्रशासक एसडीएम भरत जयप्रकाश मीणा और अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा से यूनियन के बैनर तले मिले और मांगपत्र सौंपा।
* अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति सूरतगढ़ अध्यक्ष रेखा घुसर उपाध्यक्ष किरण बाला वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी उपाध्यक्ष सोनू देवी वाल्मीकि के प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीणा को ज्ञापन सौंपा।
सफाई कर्मचारियों की सात मांगे थी। (1) सफाई कर्मचारियों का वेतन दिलवाया जाए
(2) अस्थाई सफाई ठेका मजदूरों का वेतन दिलाया जावे
(3) सफाई कर्मचारियों के लिए कचरा उठाने के लिए नई रेहड़ियां बनवाई जावे।
(4) एनपीएस का वेतन 2015 से 2018 का भुगतान करवाया जावे
(5) सफाई कर्मचारी की यूनियन का चुनाव करवाया जावे
(6) नगर पालिका सफाई कर्मचारी भंवर पुत्र प्रभाती का रिटायरमेंट व अन्य सफाई कर्मचारियों का रिटायरमेंट की रकम का भुगतान करवाया जावे
(7) राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार अन्य विभागों में सफाई कर्मचारी लगे उनको सफाई शाखा में भेज कर सफाई करवाई जाए।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति की अध्यक्ष रेखा घुसर ने विस्तार स्वरूप श्रीमान उपखंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीणा को बताया की इस शहर की गंदगी उठाने का साफ-सफाई का काम सफाई कर्मचारी व सफाई मजदूर करते हैं मगर समय पर वेतन नहीं दिया जाता। इससे नगर पालिका सफाई कर्मचारी बड़े परेशान हैं इसलिए तुरंत प्रभाव से इन सात सूत्री मांगों पर कार्यवाही करवाई जावे।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार उपखंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीणा ने आश्वासन दिया कि अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा से चर्चा करके सफाई कर्मचारियों के सात सूत्री मांगों पर कार्यवाही करवाई जावेगी।o0