* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 6 सितंबर 2025.
कुंडिया सारस्वत समाज की धर्मशाला में नियम व स्वीकृत नक्शे के विरुद्ध दुकानें निर्माण को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने 4 सितंबर 2025 को एक अंतिम नोटिस दिया है। अंतिम नोटिस काफी बड़ा है जिसमें तीन दिन में व्यावसायिक निर्माण हटाने का लिखा गया था। इस नोटिस के बावजूद यदि निर्माण व्यावसायिक के बजाय धर्मशाला कमरों के रूप में नहीं किया गया तो भूखंड को सीज कर दिये जाने के चांस अधिक हो गए हैं।
विदित रहे की धर्मशाला के लिए लिए गए भूखंड में दुकानों के निर्माण को लेकर सारस्वत समाज में दो गुट बन गए हैं और आपसी लड़ाई झगड़ा मुकदमे बन गए हैं। इस स्थिति में शांति बनाकर कोई बीच का रास्ता निकालना संभव नहीं लग रहा है। नगर पालिका प्रशासन एक ही कार्वाई करेगा जिसके तहत भूखंड सीज हो सकता है।
अभी भी इस भूखंड को बचाने के लिए अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा व्यावसायिक निर्माण हटाकर कमरे बनाने की कार्रवाई कर सकते हैं।
विदित रहे के इस भूखंड पर पहले धर्मशाला के कमरों का ही निर्माण हुआ था। भीतरी तरफ कमरों के गेट लगे हुए थे लेकिन बाद में उन भीतरी दरवाजों को बंद कर दिया गया और सड़क की तरफ गेट बनाकर शटर लगा दिए गए, और दुकानें संचालित की जाने लगी। एक गुट पिछले करीब 15 साल से भी ज्यादा समय से दुकान बनाने का विरोध कर रहा है। अब इसमें दुकान रहने दी जाती है कमरे बनाए जाते हैं या फिर भूखंड सीज होता है यह पूर्व में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। अध्यक्ष के ऊपर अब पूरा दायित्व आ गया है कि वह भूखंड को बचाए और इसके लिए धर्मशाला के कमरों का रूप ही दिया जाएगा तभी यह भूखंड बचाया जा सकता है। दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने डटे हुए हैं।
०0०
००००







