* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान के श्रीगंगानगर में संचालित बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट की स्थापना को 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। वर्तमान में ट्रस्ट के अंतर्गत बिहाणी एस.डी. स्कूल, बिहाणी चिल्ड्रन्स एकेडमी, बिहाणी एस.डी. कॉलेज, बिहाणी फार्मेसी कॉलेज, सेठ सुशील कुमार बिहाणी शिक्षा महाविद्यालय तथा बिहाणी विधि महाविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इस उपलब्धि में 8 सितंबर 2025 को
शिक्षा का अमृत महोत्सव-शताब्दी की ओर समारोह आयोजित किया गया है। अभी ट्रस्ट के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी हैं जो श्रीगंगानगर से विधायक भी हैं।
इस समारोह में राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े सोमवार, 8 सितंबर को श्रीगंगानगर पधारेंगे। वे यहां दोपहर 2 बजे सेठ गिरधारी लाल बिहाणी सनातन धर्म शिक्षा ट्रस्ट के ‘‘शिक्षा का अमृत महोत्सव-शताब्दी की ओर’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलगुरु प्रोण् मनोज दीक्षित होंगे।
यह जानकारी विधायक एवं बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने दी। उन्होंने बताया कि महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े के दौरे को लेकर मिनट टू मिनट शैड्यूल प्राप्त हो गया है। वे दोपहर 2 बजे सेठ गिरधारी लाल बिहाणी सनातन धर्म एसडी कॉलेज परिसर में स्थित भामाशाह सुशीलकुमार बिहाणी ऑडिटोरियम में पहुंचेंगे। विधायक ने बताया कि ट्रस्ट के इस भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह की तैयारियां बड़े स्तर पर की गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले महोत्सव में राज्यपाल द्वारा ‘‘लाइफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड’’ तथा भामाशाह सुशील कुमार बिहाणी ‘‘स्टूडेंट ऑफ दी यीयर’’ अवार्ड दिए जाएंगे।०0०
7 सितंबर 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत आजीवन)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
91 94143 81356.
******
******