विधायक डुंगर का जन्मदिन : पचासों जगह रक्तदान शिविर लगे.
सूरतगढ़ 7 सितंबर 2025.
सूरतगढ विधायक डूंगरराम गेदर का जन्मदिवस पूरे राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर पूरे राजस्थान में 50 से अधिक जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया । जन्मदिवस के अवसर पर 4 सितम्बर को जगह-जगह गौशालाओ में गोवंश को दलिया वितरण किया गया । 5 सितम्बर को पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया गया । 6 सितम्बर को पूरे राजस्थान में रक्तदान शिविर आयोजित किये गए । सूरतगढ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । इस दौरान 210 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया । कार्यक्रम में श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा ने पहुंचकर शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए इंदौरा ने कहा कि विधायक डूंगरराम गेदर का जन्मदिवस पूरे राजस्थान में एक प्रेरणा के तौर पर मनाया जाता है । विधायक डूंगरराम गेदर ने क्षेत्र की समस्याओं को जिस प्रमुखता से विधानसभा में उठाया है वह एक मिसाल है । सांसद इंदौरा ने कहा कि रक्तदान शिविर एक महान कार्य है और विधायक जी के जन्मदिवस पर राजस्थान में अलग-अलग जगह रक्तदान शिविर लगाया विधायक जी की लोकप्रियता को बताता है । इस दौरान रक्तदान शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव गगन वड़िंग,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम भाटिया, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता योगेश मेघवाल,पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह भादू,बलराम वर्मा,अमित कड़वासरा,कृष्ण गोदारा,पृथ्वीराज जाखड़,मांगीलाल बिश्नोई,एवरग्रीन डिफेंस एकेडमी के गुरुप्रेम सिंह मान,भगत सिंह डिफेंस एकेडमी के सलीम खान,भवानी सिंह,सतनाम वर्मा,रशीद खान,फारुख,हुसैन खान,जेपी गिला,गिरधारी स्वामी,बंशीधर छाबड़ा,प्रवीण गोयल,मुस्तफा कुरैशी, सिकन्दर खान,मनीष खोरवाल,सुभाष हर्ष,अंग्रेजसिंह ढिल्लो,करणी ढाल, सुभाष रत्तासर,ओमप्रकाश गेदर,इंद्राज कालवा,भागीरथ बरोड़, अश्वनी भाम्भू,कुलदीप सुथार,प्रभुदान गेदर,जेपी गहलोत,अनिल रोकना,अमरसिंह राठौड़,अली मोहम्मद कादरी,गंगासिंह कुलचानिया,प्रमोद ज्याणी,लालचन्द परिहार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे । ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया ने सभी रक्तदाताओं व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता योगेश मेघवाल ने किया। ०0०


_o3knb1xz3Q.webp.webp)