श्यामकुमार मोदी का सम्मान.आपातकाल में लोकतंत्र बहाली संघर्ष साथी
सूरतगढ़ 7 सितंबर 2025.
लोकतंत्र सेनानी करणीदानसिंह राजपूत एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट एन.डी.सेतिया ने आपातकाल में श्रीगंगानगर जेल में बंद साथियों के बड़े सहायक एवं आंदोलन के भूमिगत संघर्ष साथी रहे श्री श्यामकुमार मोदी( पंजमणा) का 7 सितंबर 2025 को माल्यार्पण कर सम्मान किया। आपातकाल 1975-77 में श्याम मोदी जेल में बंद सूरतगढ़ के सेनानियों को बाहर की सूचनाएं देते व खाने आदि की सामग्री भी पहुंचाते और जेल के भीतर के साथियों के समाचार बाहर आंदोलनकारियों व परिवारों तक पहुंचाते थे। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार से करणीदानसिंह राजपूत को लोकतंत्र सेनानी सम्मान मिलने व सम्मान निधि शुरू होने की प्रसन्नता में श्यामजी मोदी का सम्मान उनके आवास पर पहुंच कर किया गया। श्यामजी मोदी के साथ खुशी में मिठाईयाँ खाई गई। इस अवसर पर श्यामजी की पत्नी पूर्व पार्षद उमा मोदी, उनके पुत्र एडवोकेट अमित मोदी व परिजन और करणीदानसिंह के बड़े पुत्र योगेंद्र प्रतापसिंह शामिल रहे।
०0०