* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 3 सितम्बर 2025.
-उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को दिये समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बुधवार को जिले के सूरतगढ़ और श्रीबिजयनगर उपखण्ड में घग्घर बहाव क्षेत्रों का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने आमजन और किसानों से भी मुलाकात करते हुए उपखंड स्तरीय अधिकारियों को घग्घर बहाव क्षेत्र में पानी की मात्रा बढ़ने अथवा बाढ़ के मद्देनजर समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये।
बुधवार शाम को सूरतगढ़ पहुंचकर जिला कलक्टर ने मानकसर चौराहा, एयरफोर्स/ फार्म सड़क पुलिया, पुरानी बारेकां और देर रात को श्रीबिजयनगर में चेतक प्वाइंट स्थित घग्घर बहाव क्षेत्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बहाव क्षेत्र में पानी की आवक तथा इसमें और पानी आने के मद्देनजर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि घग्घर बहाव क्षेत्र में पानी की मात्रा बढ़ने अथवा बाढ़ के मद्देनजर समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। संभावित आपदा से निपटने के लिये जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जाये।
अधिकारियों ने बताया कि घग्घर बहाव क्षेत्र में पानी की आवक बढ़ने के मद्देनजर नियमित निगरानी की जा रही है। सिविल डिफेंस की टीमें लगाई गई हैं। साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी मुस्तैद रहने के लिये निर्देशित किया गया है। घग्घर बहाव क्षेत्र एवं सेम नाला के तटबंधों की निगरानी हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घग्घर में पानी की आवक बढ़ने के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए और आवक की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित करने, घग्घर के पास वाले क्षेत्रों में तटबंधों को मजबूत करने, चेतावनी संकेतक लगाने, कट्टों में मिट्टी भरने, ट्रेक्टर-ट्राली, जेसीबी सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, सूरतगढ़ एडीएम श्री दीनानाथ बब्बल, एसडीएम सूरतगढ़ श्री भरत जयप्रकाश मीणा, तहसीलदार विनोद कड़वासरा, विकास अधिकारी मेजर अली,
जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शरणपाल सिंह मान सहित अन्य मौजूद रहे। ०0०
०००००