बुधवार, 3 सितंबर 2025

नदी,नालों के पास जाना खतरनाक' प्रशासन की अपील.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

-घग्घर नदी में अत्यधिक पानी आने की संभावना के मद्देनजर आमजन से अपील

श्रीगंगानगर, 3 सितम्बर 2025.
जिला प्रशासन की ओर से अत्यधिक बरसात के कारण घग्घर नाली क्षेत्र में हरियाणा के रास्ते गुल्लाचिका से खनोरी-चांदपुर-ओटू से होते हुए राजस्थान में बहुत अधिक मात्रा में पानी आने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए नाली बहाव क्षेत्र या इसके आस-पास के इलाकों या ढाणियों में निवास करने वाले किसानों एवं आमजन के लिए अपील जारी की गई है। 
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने जारी अपील में बताया है कि आम नागरिक नदी नालों एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से नहीं जाए। तेज बहाव में वाहन न उतारे तथा आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट व छाते का प्रयोग करें। पानी निकलने वाले सड़क मार्गो की तरफ से नहीं गुजरे तथा पानी निकल जाने के बाद ही मार्ग से होकर जाए।
आपदा की स्थिती में खाद्य सामग्री, जरूरी दवाईयों एवं नगदी की व्यवस्था अपने पास रखें। तेज बहाव के समय बिजली के तारों के टूटने एवं खंभों के गिरने की संभावना है। अतः सावधानी रखें। बिजली के खम्भों के नीचे व पास दुपहिया व चौपहिया वाहन खड़ा न करें। तेज बहाव दौरान पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवार के पास खड़े न हो। पशुओं को खुले बाड़े में रखे तथा खूंटे से नहीं बांधे।
बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें तथा विद्युत खम्भों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखें एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। नाली बहाव क्षेत्र के आस पास पशुओं को बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे। पशु चराने वाले चरवाहे नाली क्षेत्र के आसपास पशुओं को चराने न लेकर जायें।
अत्यधिक पानी के बहाव के कारण निचले स्थानों पर पानी भरने की संभावना रहती है, अतः वहां के आम नागरिक सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी रखें। पानी से भरे हुए गड्डो से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति (तटबंधों के कटाव की स्थिति) में निम्नलिखित नियंत्रण कक्ष पर तत्काल सूचना देवें। जिले में सुरक्षा हेतु नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक टीम को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगी। जिले में सुरक्षा हेतु नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक टीम को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगी। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष 0154-2440988 संचालित है। इसके अलावा 0154-2445020 और 01507-223165 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।०0०





यह ब्लॉग खोजें