लोकतंत्र सेनानी करणीदानसिंह राजपूत पत्रकार का सम्मान.
सूरतगढ़ 15 सितंबर 2025.
सीनियर एडवोकेट ठाकुरसिंह "भमराह" रामगढिय़ा ने राजस्थान सरकार द्वारा घोषित लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ पत्रकार करणीदान सिंह राजपूत "कलम के योद्धा" सूरतगढ़, का सम्मान किया। राजपूत ने शुभकामनाएं दी। इस सम्मान प्रदान अवसर पर श्री संतोष कुमार "नोखवाल",रीडर न्याय विभाग, एवं सहयोगी समाज सेवी,किशोर कुमार गाबा अध्यक्ष किरयाना विक्रेता संघ,एसोसिएशन श्रीकिशोर कुमार "गाबा" भी उपस्थित रहे।०0०