रविवार, 31 अगस्त 2025

कासनिया से मिले विधायक गुरवीर बराड़

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 31 अगस्त 2025.

पूर्व राज्यमंत्री  रामप्रताप कासनिया से विधायक गुरवीरसिंह बराड़ आज मिले। यह भेंट कासनिया के जयपुर आवास पर हुई। 

सूचना है कि आधे घंटे तक बाहर फिर कुछ देर कमरे में एकांत में दोनों के बीच बात हुई। कमरे में हुई बातचीत राजनैतिक मुद्दे पर हुई।

विदित रहे कि एक दिन पहले 30 अगस्त 2025 की शाम को सूरतगढ़ में गुरवीरसिंह बराड़ का स्वागत भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया था। उसमें पूर्व विधायक अशोक नागपाल भी शामिल हुए थे। शहर में ऐसा माहौल बनाया गया कि कासनिया विरोधियों ने एकजुट होकर स्वागत किया है और कासनिया के पास कुछ भी नहीं है। हालांकि यह माहौल सिरे नहीं चढ सका था। विधायक गुरवीरसिंह का रामप्रताप कासनिया के घर जाकर मिलने से क्या मतलब निकलेगा और 30 अगस्त के माहौल बनाने का क्या होगा? हालांकि बराड़ के भाषण में ऐसी कोई बात नहीं थी जिससे कासनिया का विरोध झलकता हो। ०0०


०0०

यह ब्लॉग खोजें