रविवार, 31 अगस्त 2025

सूरतगढ़: कासनिया एंड संस फर्म ही चलेगी.

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 31 अगस्त 2025. अभी शहर में कासनिया एंड संस का मॉल ही ही चलेगा।  अभी दूसरा कोई मॉल खोलने की पावर में नहीं है। अभी दिखावा किया जा रहा है मॉल खोलने का लेकिन कोई आगे बढ़कर अपना नाम रखने का खतरा मोल लेना नहीं चाहता, खर्चा करना नहीं चाहता।  मॉल खोलने से पहले और उसके बाद खर्चा तो करना ही पड़ेगा जो खर्चा करेगा वही तो नया मॉल चला सकेगा। बाहर की फर्म को दिखाएं कि सूरतगढ़ में मार्केट अच्छा है लेकिन बाहर की फर्म से हरेक तो नहीं जुड़ेगा। बाहर की फर्म संचालक पर कैसे विश्वास होगा कि वह यहां के लोगों की ईच्छा पूरी कर सकेगा।

सूरतगढ़ के पावरफुल ढब्बुओं की तो हवा निकली हुई है दुबारा कैसे भरी जाए? जब तक दूसरा मॉल नहीं खुलता तब तक कासनिया एंड संस फर्म के पास ही जाएंगे। रामप्रताप कासनिया और उसके पुत्र संदीप कासनिया फर्म के मालिक और एकमात्र मालिक। कुछ दम है शक्ति है तभी तो स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंच पर प्रशासन बिठाता है, स्वागत करता है। किसी की हिम्मत है बोलने की। सच्च तो कड़वा ही होता है। हवाई बातों से भाषणों से तो कुछ होने वाला नहीं। हनुमान की राजनीति राकेश की राजनीति में कुछ दिखता नहीं। अशोक नागपाल   कुछ करते नहीं,जो करते हैं वह कमजोरी ही दर्शाता है। सूरतगढ़ के ही करें तो बाहर के किसी  की एंटरी ही नहीं। राजनीति में मालाएं और बुके कभी फलदायक सिद्ध नहीं हुए। अपना झंडा गाड़ो तो लोग झंडे के नीचे आएं। देख लेते हैं अपना झंडे का खम्भा कोई गाड़ता है या होर्डिंग्स  छपास जी हजुरियों के चक्कर में रहता है। 

मेरा अभी तो यही मानना है कि अभी किसी में दम नहीं है और कासनिया एंड संस फर्म ही चलेगी। मेरे लिखे को झूठा साबित कर दो तो अच्छी बात है, लेकिन अभी तो कांग्रेसी भ्रष्टाचार  और सड़क का कचरा तथा नालियों की गंदगी साफ कराने की ताकत ही नहीं है। अपने में खोजो लिखने बोलने शिकायत करने की ताकत और फिर कहीं नाम निकल जाएगा,जनता बना लेगी नेता। ०0०

यह ब्लॉग खोजें