शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

सूरतगढ़ में न भाजपा के लीडर न लीडरशिप.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 अगस्त 2025.

सूरतगढ़ में न भारतीय जनता पार्टी के लीडर हैं न लीडरशिप है। शहर के हालात देखकर ऐसा ही लगता है। कांग्रेस के उसके पदाधिकारियों के भ्रष्टाचारों पर कोई बोले, शिकायत करे,जांच करवाए तभी तो नजर आएगा लेकिन यहां तो लीडर खत्म हो गए इसलिए कांग्रेस ताल ठोक रही है और युवा भाजपा बाहर के नेताओं का मान सम्मान करते हैं। बड़े लीडर कालोनियों की ऐशगाह में भटक गए। युवाओं को आगे बढाने शिखर चढाने राजनीति सिखलाने वाला कोई मौजूद नहीं। जो खुद को नेता नेतियां समझते हैं वे बहुत बड़े वहम में हैं। शहर उनको लीडर नहीं मानता। सूरतगढ़ का यह कड़वा सच्च है जिसे जिला गंगानगर और राजधानी जयपुर के बड़े भाजपाई समझ नहीं रहे। ०0०






यह ब्लॉग खोजें