गुरुवार, 10 जुलाई 2025

गुरूपूर्णिमा पर गुरूजी गिरफ्तार.संस्थाओं में बिगड़े हालात.

 



* करणीदानसिंह राजपूत * 

👌 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एसीबी टीम ने आज गुरू पूर्णिमा दिवस पर एम.डी.बी.एड. कॉलेज के  प्रिंसिपल पंकज छाबड़ा को 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया।

प्रिंसिपल  इससे पहले 18 हजार रू की घूस ऑनलाइन पर पहले ले चुका था। एसीबी की एडिशनल एस.पी. सुधा पालावत ने कार्रवाई की  । यह समाचार असाधारण है जो बता रहा है कि गुरूओं का भी कितना पतन हो चुका है। निजी महाविद्यालयों विद्यालयों में अत्यधिक फीसों, पुस्तकों, ड्रेस और प्रतियोगिताओं आदि के तरीकों से बेईमानी की कमाई करना साधारण माना जाने लगा। हाजिरी पूरी करने के लिए हजारों रू लेना, उपस्थित नहीं होने की छूट से हजारों रू लेना भी आम हो गया है। लाखों रू. बेईमानी से लेने के बाद भी शिक्षा संस्थाओं के संचालक प्रिंसिपल मैनेजर आदि कहते रहते हैं कि खर्च ही मुश्किल से निकल पाता है।

* गुरू शराब नशा सेवन कर संस्थाओं में आने लगे। शराब पार्टियां संस्थाओं में करने लगे। अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगे। गुरूओं के रंगरेलियां व्यभिचार आदि के विडिओ सोशल मीडिया पर आने लगे। छात्राओं से छेडख़ानी आदि की शिकायतें होने लगी। 

* कोचिंग सेंटरों पर भी हालात बिगड़े हुए होते जा रहे हैं और वहां भी सुरक्षा नहीं।

* हालात ऐसे बिगड़ने की तो कोई भी सोच नहीं सकता। 

** अभिभावकों के पास नौकरी और व्यवसाय में समय नहीं मिलता कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा पर हर समय ध्यान दे सकें। जहां पति पत्नी दोनों ही नौकरी करते हों वहां तो बच्चे पूरी तरह से असुरक्षित होते हैं। ऐसी हालत में तो छात्र छात्राओं को ही अपनी सुरक्षा करनी है।०0०

गुरू पूर्णिमा. 10 जुलाई 2025.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधि मान्यता लाईफटाईम)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

******






*******


यह ब्लॉग खोजें