* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 12 अप्रैल 2025.
पुलिस दल की मौजूदगी में पीएचइडी ने 11 अप्रैल को बीरमाना ग्राम पंचायत बख़्तारपुरा के चक 2 डीडबल्यूएसएम में पेयजल के अवैध कनेक्शन काटे। चक दो डी डबल्यूएसएम के कुछ लोगों ने पेयजल पाईपलाईन से ढाणियां मे अवैध कनेक्शन कर रखे थे जिसके कारण जल भंडारण व व पानी सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
*विभाग के कर्मचारी रामस्वरूप द्वारा इन अवैध कनेक्शन को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तब अवैध कनेक्शन धारियों के विरोध के कारण कनेक्शन हटा नहीं पाए। इसके बाद विभाग ने राजियासर पुलिस प्रशासन की मदद ली। पुलिस की मौजूदगी में विभाग की टीम में शामिल आत्माराम ओर कमलेश ने कारवाई करके इन अवैध कनेक्शनों को हटाया। इसके अलावा
डीडवाना, मोकलसर, सिंगरासर, लधेर, देईदास पूरा, मालेर ,हरिसिंहपुरा, 2DWSM, 6MCआदि चकों में विभागीय टीम ने पेयजल के अवैध कनेक्शन हटाए हैं।
* सूरतगढ़ शहर में अवैध पेयजल कनेक्शनों की भरमार है। पाईप लाईनें तोड़कर लोगों ने कर रखे हैं अवैध कनेक्शन। सीएमओ में शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने शहर में अवैध कनेक्शन नहीं काटे।०0०
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधिस्वीकृत लाईफटाईम) सूरतगढ़.
94143 81356.
०0०
****