शनिवार, 8 मार्च 2025

रेलवे इंजीनियरिंग की लापरवाही: बंद किया रास्ता.टिकट खिड़की का रास्ता

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 8 मार्च 2025.

सूरतगढ़ अमृत योजना का सुंदर बनाया जा रहा बीकानेर डिवीजन का प्रसिद्ध स्टेशन जिसका एक टिकट खिडक़ी तक पहुचने का रास्ता इंजीनियरिंग की लापरवाही से बंद कर दिया गया। रेलवे के यात्रियों के लिए यह रास्ता बहुत पुराना था। गंदे पानी की निकासी के लिए एक नाला चालू हालत में था जिसकी ऊंचाई कम थी और ऊपर से सड़क थी। रेलवे इंजीनियर ने पुराने नाले से काफी ऊंचे परिधि के 2 पाईप की लाईन  बनाई है। यह ऊंचाई करीब 4 फीट है। पाईप ही डालने थे तो पुराने नाले की ऊंचाई जितने 4 पाईप की पाईपलाईन डाल देते तो ऊपर से दोंनो ओर ढलान लिए सड़क भी बन जाती और कोई परेशानी भी नहीं होती। अब जनता की मांग हो रही है। अभी भी सुधार किया जा सकता है। लोगों को पहले बताया जाता तो सही समाधान होता व कोई परेशानी भी नहीं होती। रेलवे अधिकारियों को किसी आंदोलन से पहले ही तुरंत निरीक्षण कर सुधार करना चाहिए ताकि रेलवे को भी कोई नुकसान न हो व लोग गाड़ी तक पहुंचते रहें। अभी यह रास्ता बंद हो गया है। इस क्षेत्र के लोग रेलवे के बजाए बसों से यात्रा करने को मजबूर हो गये हैं।०0०





यह ब्लॉग खोजें