* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 मार्च 2025.
महावीर इन्टरनेशनल सूरतगढ़ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगढ़ में एक सादे समारोह में महिला नर्सिंग स्टाफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
*इस अवसर पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा ने महिला नर्सिंग स्टाफ की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए महिला दिवस की शुभकामनायें दी।
*प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मांगी लाल लेघा ने महिला नर्सिंग स्टाफ को महिला दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि लेबर रूम में पूरा नर्सिंग स्टाफ समर्पित भाव से अपनी सेवायें दे रहा है, इनके सहयोग से प्रतिमाह लगभग 250 प्रसव हो रहे हैं। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
*संस्था के सम्भागीय अध्यक्ष वीर संजय बैद ने कहा कि चिकित्सालय में महिला नर्सिंग स्टाफ दिन-रात प्रसूताओं की सेवा करने में लगा रहता है तथा शिशु के जन्म लेते ही उसे महावीर इंटरनेशनल द्वारा दी जा रही हाइजेनिक बेबी किट पहनाता है। डॉ. नीरज सुखीजा के नेतृत्व में चिकित्सालय की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। डॉ. मांगी लाल लेघा व पूरे नर्सिंग स्टाफ की सेवाओं के कारण संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ी है। ०0०
केन्द्र अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने महिला नर्सिंग स्टाफ सहित उपस्थित सभी महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी एवं चिकित्सक स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
इसी दिन महावीर इंटरनेशनल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र तथा मानकसर भाट बस्ती में जरूरतमंद महिलाओं को लगभग 1500 सेनेटरी नैपकिन प्रदान किए गए। महिला सदस्यों द्वारा उन्हें स्वच्छता तथा हाइजीन के बारे में जानकारी दी गई।
इन अवसरों पर महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा, सम्भागीय कोषाध्यक्ष वीर रमेश कुमार शर्मा, गवर्निंग काउंसिल सदस्य सत्यनारायण झवर, पूर्णराम कारगवाल, रामपाल रोकणा, अमन रांका, नथूराम कलवासिया,विजय कुमार सावनसुखा, ओम प्रकाश कारगवाल, रणजीत,सचिव राजेश वर्मा, वीरा केन्द्र की अध्यक्ष वीरा अंजना सिंह, रीजन-5 की वूमैन एम्पॉवरमेंट एवं बेबी किट की डिप्टी डायरेक्टर वीरा नीतू बैद, सचिव वीरा नेहा बैद, कुलविन्द्र कौर, संजना वर्मा, रेखा वर्मा आदि उपस्थित थे।०0०