मानकसर को सूरतगढ़ में शामिल करने का विरोध शुरू.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 मार्च 2025.
मानकसर गांव के नागरिकों ने सूरतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किए जाने का विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाला धन और योजनाएं बंद हो जाएगी जिससे नुकसान होगा इसलिए सूरतगढ़ में शामिल नहीं होना चाहते।
इस संबंध में उपखंड उपखंड अधिकारी को विरोध पत्र दिया गया है। किसान नेता अमित कड़वासरा के नेतृत्व में अनेक ग्रामीण 7 मार्च को सूरतगढ़ उपखंड कार्यालय पर पहुंचे और यह ज्ञापन दिया। इनमें जय गोदारा, प्रभु दयाल, श्री कृष्ण गौशाला सचिव ओम विष्णु सीगड़, भोलू राम गोदारा, आलोक पूनिया,किरताराम धारणिया, नहर उपभोक्ता संगम अध्यक्ष श्रवण गोदारा, बिश्नोई मंदिर पूर्व प्रधान सीताराम गोदारा, सतपाल कड़वासरा,रामकुमार गोदारा सहित काफी संख्या में लोग थे। विदित रहे की नगर पालिका प्रशासन ने आगामी चुनाव से पूर्व नगर पालिका परिसीमन नए वार्डों के गठन आदि में मानकसर गांव और किशनपुरा आबादी को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किए जाने का प्रस्ताव 27 फरवरी को राज्य सरकार को जिला कलेक्टर के माध्यम से भिजवाया है।०0०