इन आबादियों को सूरतगढ़ नगरपालिका में मिलाने की तैयारी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 6 मार्च 2025.
मानकसर गांव और किशनपुरा आबादी सूरतगढ़ नगरपालिका शहरी क्षेत्र में शामिल किए जाएंगे। नगरपालिका प्रशासन ने यह प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाया है। सरकार को नगरपालिका क्षेत्र संबंधित प्रस्ताव 28 फरवरी 2025 तक भिजवाने थे। नगरपालिका प्रशासन ने जिला कलेक्टर को यह प्रस्ताव 27 फरवरी को भिजवाया दिया। सरकार की स्वीकृति के बाद मानकसर और किशनपुरा आबादी को शामिल करते हुए नगरपालिका के वार्डों का पुनर्गठन सीमांकन होगा।०0०