सूरतगढ़ 6 मार्च 2025.
राजपूत क्षत्रिय संघ करणी माता मंदिर ( बाईपास रोड)में बीती रात को चोरी हो गई।
संघ के अध्यक्ष भीमसिंह राठोड़ ने बताया कि सुबह मालुम होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सहायक उप निरीक्षक शिवलाल मीणा पुलिस दल के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंचे और 6 बजे से खोज में लगे हैं।
अध्यक्ष ने बताया कि चांदी के छत्र नगदी दानपात्र की रकम चुराई गई है जिसकी सूची बनाई गई है। दस बारह आइटम चुराए गये हैं।
* चोरों ने पहले बिजली का कनेक्शन काटा उसके बाद ताले तोड़कर के मंदिर में एक घुसा एक बाहर रहा। अंदर लगा एक कैमरा तोड़ा। गर्भ गृह का कैमरा नजर नहीं आने के कारण बच गया। वहां कुछ रिकॉर्डिंग हुई। पुलिस मंदिर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी देखेगी। अध्यक्ष भीमसिंह ने शंका प्रगट की है कि पहले मंदिर की रैकी हुई है। ०0०
*****