सूरतगढ़:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र:पशुबाड़ा कचरे गंदगी से भरा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 20 मार्च 2025.
*राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्रालय की सारे निदेश आदेश सूरतगढ़ सामुदायिक केंद्र में फाईलों में दब जाते हैं या चिकित्सा अधिकारियों की अनदेखी लापरवाही से कचरा बन जाते हैं। संपूर्ण परिसर कचरे और गंदगी से भरा है पशुबाड़ा बना है जहां गौवंश खुला घूमता है। कचरे के ढेर घासफूस गंदा पानी,गंदगी भरा पार्क है तब यहां रोगाणुओं में बीमारों का कैसा ईलाज होता है? कभी संक्रमण फैला तब क्या होगा? सीएमएचओ और जिला कलेक्टर ने निरीक्षण में फिर क्या देखा जब आए। यहां के प्रभारी और यहां के प्रशासनिक अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर औऋ उपखंड अधिकारी भी कैसे भयानक गंदगी और अव्यवस्था को अनदेखा कर रहे हैं। सामाजिक संस्थाओं की तरफ से सुविधाओं की फल बांटने की बच्चों के किट बांटने की फोटो तक ही सीमित होते हैं। कैमरे का सच्च तो कहता है कि इस बिगड़े हालात पर तुरंत निरीक्षण होना चाहिए औ ये सब बिगड़े हालात सुधारे जाने के साथ एक्शन होना चाहिए। जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बंद होना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गंदे हालात के ये फोटो 18 मार्च 2025 के दोपहर के हैं।
०0०
करणीदानसिंह राजपूत.
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
*********