रविवार, 8 दिसंबर 2024

पूर्व विधायक भादू अपने शिला पट्टों को तो साफ करालें.सूरतगढ़ में हालात.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 8 दिसंबर 2024.

राजेंद्र सिंह भादू को अपने विधायक काल में लगाए शिलापट्टों को और उन स्थानों को देख लेना चाहिए कि वे साफ सुथरे हैं। अपनी कोठी को अपने घर को तो सभी साफ सुथरा रखना चाहते हैं लेकिन शहर में गंदगी और कचरे की ढेरियों पर शिकायत करना नहीं चाहते। शिकायत तो तब हो जब उद्घाटन पट्ट स्थान को देखने की कोशिश की हो। यहां तो केवल एक ही स्थान पुरानी धान मंडी का शिला पट्ट स्थल का फोटो है जो 8 दिसंबर 2024 के अपरान्ह 4-32 बजे का है। नगरपालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा और उपाध्यक्ष पवन ओझा का नाम भी शिला पर है। इनको भी देख लेना चाहिए कि ये नाम भी किस तरह से गंदगी में ओझल से हो रहे हैं। 

* नगरपालिका प्रशासन ने शहर का सत्यानाश कर दिया है और नेताओं को शहर को देखने की फुर्सत नहीं है। कमसे कम समाचार फोटो छपने,सोशल मीडिया पर गंदगी के फोटो खबरें आने पर तो ध्यान देने में भी कमजोरी। शहर के लिए बोल लिख नहीं सकते तो अपने शिला पट्टों पर गंदे हो रहे नामों को ही साफ करवालें।

* वर्तमान अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने 20 फरवरी 2024 को यहां कार्यभार ग्रहण किया। 10 महीनों में केवल 3 बार शहर में निश्चित स्थानों पर गयी। कभी शहर निरीक्षण को नहीं निकली।अपनी भाभी बबीता शर्मा को नियमविरुद्ध प्रमोशन देने के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी इस ईओ की शिकायत ये तीनों ही नहीं करना चाहते। इसलिए अपने नाम साफ करा लेने जितना काम तो कर लेना ही अच्छा होगा।

* राजेंद्र सिंह भादू  भाजपा टिकट से 2013 से 2018 तक विधायक रहे। भाजपा के ही काजल छाबड़ा और पवन ओझा  2014 से 2019 तक पदों पर रहे। भादू ने 2023 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। बहुत कम वोट आए। कांग्रेस के टिकट पर डुंगरराम गेदर चुनाव जीत कर विधायक बन गये और भादु कांग्रेस में चले गये। यह एक प्रकार से शरण में चले गये और अब कांग्रेस में स्वतंत्र रूप में अपनी मर्जी से दो कदम भी नहीं चल सकते। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया या विधायक डुंगरराम गेदर कोई आयोजन प्रदर्शन करें तो ही भाग लें। 






* नगरपालिका प्रशासन यानि ईओ पूजा शर्मा के भ्रष्टाचार और शहर को कचरा पात्र बनाने पर कांग्रेस के दिग्गज विधायक डुंगरराम गेदर, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादु,ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया और पार्टी नहीं बोल रही। अब ऐसे हालातों में लोग डुंगरराम गेदर का नाम ही नहीं लेना चाहते तब ऐसे में यह कमजोर कांग्रेस आने वाले नगरपालिका चुनाव में कैसे जीतेगी और अपना कांग्रेस का बोर्ड बनाएगी? ०0०

*****





 

यह ब्लॉग खोजें