पूजा छाबड़ा और डा. मंजू की भेंट:नशामुक्ति पर कुछ और होगा.
* करणीदानसिंह राजपूत.
श्रीगंगानगर 9 दिसंबर 2024.
शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की अध्यक्ष पूजा छाबड़ा और डा. मंजू जिलाकलेक्टर श्रीगंगानगर की आज यहां कुछ मिनट की भेंट हुई। नशा मुक्ति दो शब्दों पर आगे यहां श्रीगंगानगर जिले में कुछ और नये कदम उठाए जाने की आशा की जानी चाहिए। डा.मंजू ने श्रीगंगानगर जिले में शिक्षण संस्थानों में युवाओं को नशा मुक्ति के लिए आगे आने की अपील पर जिले में कार्य हो रहा है। शिक्षकों ने इस अभियान के तहत जागरूकता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में नशामुक्ति को जोड़कर विद्यार्थियों को समाज में परिवर्तन लाने के लिए तैयार किया है। शिक्षण संस्थानों में लगातार सभाएं हो रही है। डा.मंजू ने यहां से पहले आदिवासियों में शराब की नशे की आदत छुड़ाने पर अच्छा कार्य किया हुआ है। पूजा छाबड़ा में एक विशेषता है कि वे महिलाओं और गरीब लोगों को शराबबंदी नशामुक्ति के लिए शीघ्र ही प्रेरित करती हैं। दोनों की भेंट और क्षणिक बातचीत से श्रीगंगानगर में आगे कुछ और नया होने की आशा की जा सकती है।०0०