* करणीदानसिंह राजपूत *
* साजिश के तहत बदनाम परेशान करते रहे और टांग खींचते रहे, दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति रही जिसके कारण कार्यकाल प्रभावित रहा, लेकिन किसी को ओलभा नहीं देता- कालवा.
सूरतगढ़ 25 नवंबर 2024.
नगरपालिका के वर्तमान बोर्ड का अंतिम दिवस मानकर नगर पालिका में एक विदाई मिलन जैसा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
👍 अध्यक्ष ओमप्रकाश कलवा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पार्षद कर्मचारी शहर के कुछ लोग मीडिया बंधु उपस्थित थे। राजीव सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश कालवा ने कहा कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जाता रहा जिससे बहुत से उतार चढ़ाव आए। उन कारणों से जनता की आशाओं के अनुरूप हम कार्य नहीं कर पाए। चाहते हैं कि जो नया बोर्ड बने इसका गठन अच्छे तरीके से हो और वह विकास कार्य करे और उसमें हम सभी भागीदारी भी निभाएं।
* ओमप्रकाश कलवा ने कहा कि मेरा दुर्भाग्य है कि परिस्थितियां ऐसी रही जिनके कारण शहर के लोगों के चाहे अनुसार विकास नहीं करवा पाया जो मैंने भी विकास कराने के सपने देखे थे वह पूरे नहीं हो पाए।
*उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद एक संवैधानिक पद है इस पर रहते हुए अनेक प्रकार के कार्य किए हैं उनमें कोई त्रुटि रही हो मानवीय भूल रही हो किसी कर्मचारी को पार्षद को यदि कहने सुनने में ठेस पहुंची हो तो आज इस मंच पर क्षमाप्रार्थी हूं। आगे यह विश्वास दिलाता हूं कि जो भी जन सामान्य के कार्य होंगे उसके अंदर अपना सहयोग बनाकर के रखूंगा।
राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश से पद पर फिर से आने,अपने सस्पेंशन, मुकदमें व अदालती लड़ाई का नाम उल्लेख नहीं करते हुए कालवा ने कहा कि अध्यक्ष के पद पर पुन: विराजमान होने की कोई इच्छा नहीं थी लेकिन जिस साजिश के तहत बदनाम किया गया, उसमें बेदाग होकर निकलूं इस इच्छा के कारण ये कदम उठाए गए। और जो साजिश थी ,जिससे बदनामी और परेशानी पैदा की गई उसके अंदर बेदाग साबित होने का प्रयास किया और आपके आशीर्वाद से उससे बाहर निकलकर आया।
*उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टांग खींचने के प्रयास किया उन के बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहता।
भविष्य में शहर का विकास रहे उसमें हमारी भागीदारी रहे।यह इईच्छा रखता हूं। इस कार्यक्रम के अंदर उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी अनेक पार्षद नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी श्रीमती पूजा शर्मा सारा स्टाफ मौजूद था। इस कार्यक्रम के अंदर पार्षद ओमप्रकाश अठवाल ने अपना संक्षिप्त वक्तव्य देते हुए कालवा की सफाई कर्मचारियों के प्रति व्यवहार की प्रशंसा की। अठवाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ओमजी कालवा का स्वागत करना चाहता है।इसके बाद में अनेक लोगों ने पुष्प मालाए पहनकर ओमप्रकाश कालवा का अभिनंदन किया। एक स्मृतिचिन्ह कालवा को प्रदान किया गया जिसमें अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा भी शामिल हुई।
इस अवसर पर पार्षद ताखर ने कहा कि सेवा के लिए पार्षद या कोई पद होना जरूरी नहीं है हम सेवा आजीवन करते रहेंगे। इस समारोह के साथ ही अध्यक्ष कक्ष में कुछ लोगों को आवासीय पट्टों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मिष्ठान खिलाकर समापन किया गया।
* कार्यक्रम से पूर्व अध्यक्ष के कक्ष में ओमप्रकाश कालवा और उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी आपस में गले मिले और अपने फोटोग्राफ्स खिंचवाए। आज के इस अवसर पर पार्षदों की कमी रही कुछ लोगों की कमी रही इसके बारे में कहा गया कि शादियों का अवसर है इसलिए उपस्थिति कम रही है।
👍ओमप्रकाश कालवा ने बाद में व्यक्तिगत रूप से बताया कि जहां शहर का विकास होने की बात आएगी वह आगे रहेंगे और राजनीतिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करते रहेंगे। आज के इस कार्यक्रम की यह विशेषता रही की ओमप्रकाश कालवा ने जाते हुए अंतिम दिन में किसी भी व्यक्ति को जो उनको बदनाम कर रहे थे टांग खींच रहे थे मुकदमों में परेशान कर रहे थे किसी के बारे में भी किसी भी प्रकार से बोला नहीं और किसी को भी नाम लेकर कोसा नहीं।०0०
******